ads
15 Mar, 2020
फिल्मी स्टाइल में हुआ एक्सीडेंट, टेम्पो में घुसा उड़ता हुआ बाइक
admin Admin

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में एक ऐसी सड़क दुर्घटना हुई है जिसे सुनकर आप हैरत में जरूर पड़ जाएंगे, आप कितना भी सावधानी बरत लें लेकिन सामने वाले से बच पाना नामुमकिन होगा। पुलिस लाइन रोड स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे को जिसने देखा स्तब्ध रह गया। वाहनों में टक्कर आम बात हो गयी है, लेकिन जरा सोचिए ऑटो में उड़ता हुआ बाइक जाकर ग्लास तोड़ते हुए अंदर घुस जाये तो इसे क्या कहेंगे।

अब तक फिल्मों में दिखने वाला वाक्या मेदिनीनगर में हुआ, जहां एक अनियंत्रित बाइक सवार ने पहले रजवाडीह निवासी बबलू पांडेय को टक्कर मारी और फिर टेम्पो में जा घुसा। हादसे में सड़क किनारे खड़े बबलू पांडेय समेत ऑटो चालक और उसपर सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गए। कुछ घायलों को रिम्स रेफर किया गया, मौके पर पुलिस पंहुचकर वाहन को कब्जे में ले ली है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US