ads
07 May, 2025
मनातू थाना पुलिस ने एनडीपीएस और वन अधिनियम के तहत तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
admin Admin

मनातू थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार और वन अपराधों पर लगाम कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना अंतर्गत कांड संख्या 14/2025, दिनांक 02 फरवरी 2025 को दर्ज मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना एवं सतत निगरानी के आधार पर आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(B), 18(B), 29 तथा भारतीय वन अधिनियम की धारा 33 के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. संतु सिंह, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता स्व. लाटे सिंह

  2. संजय सिंह, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता सुकुल सिंह

  3. सोमर सिंह, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता स्व. ठाकुरी सिंह

तीनों अभियुक्त पलामू जिले के ग्राम केदल, थाना मनातू के निवासी हैं। गिरफ्तारी के पश्चात सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार और वन क्षेत्र में हो रहे अपराधों को रोकने के उद्देश्य से की गई है। जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो वे तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US