ads
26 Jun, 2019
माल लोड करवा रहे ट्रक की चपेट में आने से व्यवसाई की मौत
admin Admin

रंका : गढ़वा जिला के रंका प्रखंड मुख्यालय स्थित सूप दौरा बाजार में माल लोड कर रहे एक ट्रक के नीचे आ जाने से एक व्यवसाई की मौत हो गई . मृतक 42 वर्षीय पुरन लाल रंका सोनार मोहल्ला का रहने वाला था. यह रहर, महुआ, लाह आदि का व्यवसाय करता था.

समाचार के अनुसार पूरण लाल मंगलवार को बाजार के दिन रहर, महुआ आदि माल खरीद कर रखा था.  बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बाजार में ट्रक लगवाकर माल लोड करा रहा था. किसी क्रम में वह ड्राईवर को गाडी आगे पीछे करने को कह रहा था. गाड़ी में साइड मिरर नहीं था. इस दौरान ड्राईवर को अंदाज नहीं लग सका और पूरण ट्रक की चपेट में आ गया.

घटना की सुचना होते ही बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US