ads
24 Dec, 2019
प्रखंड विकास पदाधिकारी चुनाव के बाद प्रखंड के विकास एवं समस्यायों के लिए हुये एक्टिव
admin Admin

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार हुए फिर से प्रखंड के विकास कार्य जो आचार संहिता के कारण रुका हुआ था. कल 23 दिसम्बर को झारखंड विधानसभा के चुनाव परिणाम एवं आचार संहिता खत्म होने के बाद आज प्रखंड कर्मियों की बुलाई बैठक, जिसमें चुनाव पूर्व एवं बाद की परिस्थितियों की संदर्भ में की समीक्षा बैठक.

प्रखंड कार्यालय में बैठक के दौरान बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने सभी प्रखंड कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा,आप सभी को झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रखंड में शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये आप सभी बधाई के पात्र है. लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब हम सब को प्रखंडवासियों के  समस्यायों को समाधान हेतू कार्य मे लग जाना है. बैठक को दिशानिर्देश करते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने साफ एवं स्पष्ट शब्दों में कहा,चुनाव एवं  आचार संहिता के कारण जितने भी कार्य रुके हुये थे, उन सभी कार्यों का निष्पादन यथाशीघ्र पूरा किया जाये.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US