ads
19 Dec, 2019
शांति निकेतन आवसीय विद्यालय मैं साफ सफाई के उद्देश्य से नो पॉलिथीन कैंपेन चलाया गया
admin Admin

बरवाडीह : बरवाडीह के शांति निकेतन आवासीय विद्यालय में बच्चों ने पर्यावरण को शुद्ध एवं साफ रखने के उद्देश्य से नो पॉलीथिन कैम्पेन चलाया।जिसमें बच्चों ने सिंगल यूज़ पॉलीथिन के उपयोग से होने वाले प्राकृतिक एवं इंसानों को होने वाले दूरगामी परिणाम से लोगो को अवगत कराते हुये।लोगो से पॉलीथिन के उपयोग से बचने एवं जुट या कपड़े थैले का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

विद्यालय के बच्चों ने हस्तकला के माध्यम से खुद ही घर से जुट एवं कपड़े की थैले बना कर,विद्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया,ताकि समाज की नर्सरी से ही इस कार्य की शुरुआत हो,तथा इसका सामाजिक विस्तार हो।

इस असवार पर विद्यायल प्रधानाध्यापक कुमार विवेक ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुये कहा कि प्रकृति ही हमारा वास्तिविक घर है,हमारा कर्तव्य बनता है कि इसे सुरक्षित एवं संग्रक्षित रखे ताकि आने वाली भावीपीढ़ी को एक बेहतर समाज के साथ साथ साफ एवं शुद्ध वातावरण मिले।इसके लिए आज से प्रयास की जरूरत है।वही मोके पर शिक्षक फ़िरोज अहमद,वीरेन्द्र कुमार गुप्ता,नवीन कुमार,शिक्षिका पूजा सिन्हा, जरीना कौशर,एरम तकदिश ,रौंशन कुमार समेत और भी लोग मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US