ads
11 Dec, 2019
चंदवा पुलिस को मिली सफलता, 25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्‍त, चालक फरार
admin Admin

चंदवा: चंदवा पुलिस को मंगलवार को सफलता मिली. अवैध 25 टन कोयला लदे एक ट्रक को पुलिस ने जब्‍त किया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने एन.एच-99 रांची-चतरा मुख्य मार्ग अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी कामता के समीप से एक कोयला लदा ट्रक जेएच 19 बी/4587 को जब्त किया. हालांकि इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. 

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया कि बरामद ट्रक में लगभग 25 टन अवैध कोयला लोड था. मामले में ट्रक के मालिक, चालक समेत इरफान खान, बबलू खान व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 164/19 धारा 414/120(बी)/34 भादवि व 33/41/42 वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US