ads
07 Dec, 2019
बरवाडीह प्रखंड के केचकी ग्रामवासीयों ने डीलर के खिलाफ किया बरवाडीह-डाल्टेनगंज मुख्यपथ जाम
admin Admin

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर केचकी पँचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने डीलर के मनमानी रवैयों को लेकर बरवाडीह डालटनगंज मुख्य रोड स्थित वन विभाग के केचकी नाके के पास किया सड़क को जाम वही कुछ ही देर बाद  पास जाम स्थल पहुँच कर बरवाडीह थाना प्रभारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने ग्रामीणों को समझ-बुझा जाम हटवाया एवं दोषी डीलर के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई का भरोषा दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US