ads
01 May, 2025
भारतीय खाद्य निगम सुदना डिपो में दुर्घटना के शिकार श्रमिक को श्रद्धांजलि, परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी की मांग तेज
admin Admin

जनता मजदूर संघ पलामू द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के मेदिनीनगर कार्यालय के समक्ष किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के संयोजक और मजदूर नेता राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में विगत वर्ष 29 दिसंबर 2023 को एफसीआई सुदना डिपो गायत्री मंदिर रोड परिसर में दुर्घटना के शिकार हुए श्रमिक स्वर्गीय ईश्वरी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर संघ की ओर से एफसीआई पलामू प्रमंडल के प्रबंधक श्री शंभूनाथ मिश्रा को एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें मृतक श्रमिक के आश्रित परिवार को कानूनी मुआवजा और नौकरी देने की मांग की गई। राकेश सिंह ने इस दौरान कहा, "मजदूर किसी एक जाति का नहीं होता। मजदूर कोई भी हो सकता है—राजपूत, ब्राह्मण, अनुसूचित जाति, आदिवासी या किसी भी समुदाय से। गरीबी जाति नहीं देखती।"

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की सोच से प्रेरणा लेकर हमें समाज के गरीब, किसान और श्रमिक वर्गों को एकजुट करना होगा। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के श्रमिक आंदोलन और सामाजिक न्याय की उस व्यापक सोच को याद करने की अपील की जो जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र से ऊपर उठकर सिर्फ इंसानियत और बराबरी की बात करती है।

राकेश सिंह ने एफसीआई प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, "अब तक निगम के अधिकारी मृतक श्रमिक के परिवार को बरगला कर अपने कर्तव्यों से बचते रहे हैं। यह पूरा मामला एफसीआई अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत को दर्शाता है, जो अपने निजी स्वार्थ में लिप्त हैं। हमारा संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।"

संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मांगों को 19 मई 2025 तक नहीं माना गया, तो एफसीआई सुदना डिपो के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना और कार्य बहिष्कार शुरू किया जाएगा। साथ ही, इस मुद्दे को लेकर संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही नई दिल्ली जाकर भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री और श्रम मंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएगा।

कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्यों शंभू प्रसाद, देवेंद्र ठाकुर, चंद्रदीप यादव, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, संतोष यादव, रंजन सिंह, रॉकी यादव, राजन सिंह, लक्ष्मण यादव, कुंदन साव, भीम चौहान सहित दर्जनों मजदूर शामिल थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US