ads
30 Apr, 2025
कुंदरी लाह बागान होगा पुनर्जीवित, उपायुक्त ने किया स्थल का निरीक्षण
admin Admin

जिले के ऐतिहासिक और एशिया फेम कुंदरी लाह बागान को एक बार फिर उसकी पुरानी रौनक लौटाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा इसे पुनर्जीवित करने की दिशा में कवायद तेज कर दी गई है। इसी क्रम में उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बागान का निरीक्षण किया और वहां की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि लाह बागान न केवल पलामू की पहचान है बल्कि यह स्थानीय स्तर पर रोजगार का एक सशक्त माध्यम भी बन सकता है। उन्होंने वन विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पुनरुद्धार कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई करें।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बागान में स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उसकी गहराई, जलस्तर और संभावित जीर्णोद्धार की संभावनाओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि तालाब का जीर्णोद्धार भी बागान के पुनरुद्धार का अहम हिस्सा होगा जिससे जल संचयन के साथ-साथ स्थानीय पारिस्थितिकी को भी लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सखी मंडल की महिला सदस्यों से संवाद भी किया। उन्होंने लाह उत्पादन में महिलाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें और अधिक सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा, "लाह उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। यह महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी एक मजबूत कदम होगा।"

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, छतरपुर एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड एवं अंचल अधिकारी, तथा जेएसएलपीएस के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US