ads
30 Apr, 2025
पलामू पुलिस को फेयरमाइन्स कार्बन्स ने सौंपे 20 ब्रेथ एनालाइज़र
admin Admin

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। फेयरमाइन्स कार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड पड़वा द्वारा पलामू पुलिस को कुल 20 ब्रेथ एनालाइज़र उपकरण सौंपे गए। यह उपकरण विशेष रूप से उन चालकों की पहचान में मदद करेंगे जो शराब के नशे में वाहन चला रहे होते हैं।

इन ब्रेथ एनालाइज़र की मदद से अब पुलिस शराब सेवन की स्थिति में वाहन चला रहे लोगों की त्वरित और सटीक जाँच कर सकेगी। इससे न केवल दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा बल्कि आम नागरिकों को सुरक्षित यात्रा का वातावरण भी मिलेगा। पलामू जिला के सभी थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को ये डिवाइस सौंपे जा रहे हैं, ताकि अधिकतम क्षेत्र को कवर किया जा सके।

पुलिस विभाग ने इस सहयोग के लिए फेयरमाइन्स कार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड का आभार प्रकट किया है और उम्मीद जताई है कि ऐसे प्रयासों से जनसुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी। जिला प्रशासन का मानना है कि प्रौद्योगिकी के इस प्रयोग से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई संभव होगी, जिससे सड़क हादसों में कमी आएगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US