ads
30 Apr, 2025
खंडहरनुमा घर में मिली महिला की लाश, बदबू से फैली सनसनी – मानसिक रूप से अस्वस्थ थी मृतका
admin Admin

स्थानीय लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब बी मोड़ क्षेत्र के एक खंडहरनुमा मकान से तेज बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना रेहला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेल थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

जांच के दौरान घर के आंगन में एक महिला का शव सड़ी-गली हालत में पाया गया। मृतका की पहचान 45 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही हैं। आरती देवी अपने मायके के पुराने खंडहर जैसे घर में अकेली रहती थीं। पड़ोसियों के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रही थीं और सामाजिक संपर्क से कट चुकी थीं।

आरती देवी की शादी गढ़वा जिले के बंशी नगर में हुई थी, लेकिन पति के निधन के बाद वह मायके लौट आई थीं। उनकी एक बेटी है, जो वर्तमान में आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का घर काफी जर्जर अवस्था में था और वह बिल्कुल अकेली रहती थीं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर किसी तरह की हिंसा के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US