ads
29 Apr, 2025
तीसीबार से चेतमा तक नई सड़क का शिलान्यास, पलामू के सुदूरवर्ती गांवों के लिए विकास की नई राह
admin Admin

पलामू संसदीय क्षेत्र के पाटन प्रखंड के अत्यंत सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत कसवाखांड स्थित ग्राम तीसीबार में विकास की एक नई इबारत लिखी गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पीएम जनमन योजना के तहत तीसीबार पुल से चेतमा पुलिस पिकेट तक लगभग 8 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पलामू सांसद बीडी राम ने किया । यह परियोजना लगभग 7 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी।

इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में न केवल सहूलियत मिलेगी, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं अन्य बुनियादी सेवाओं तक पहुँच भी सरल हो सकेगी। आदिवासी बाहुल्य इस इलाके में अब तक सड़क की अनुपलब्धता के कारण विकास की गति धीमी थी लेकिन इस पहल से जन-जीवन में व्यापक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

इस योजना के तहत पलामू जिले में आदिम जनजाति बहुल गांवों में कुल 39 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे इन क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बल मिलेगा। विशेष रूप से बुका गांव में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री और बिस्कुट वितरित कर शिक्षा और पोषण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता भी दर्शाई गई।

इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। युवा नेता श्री प्रशांत किशोर, पाटन प्रखंड प्रमुख श्रीमती शोभा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अमित कुमार झा, अंचलाधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, सांसद के निजी सचिव श्री अलख दुबे, सांसद प्रतिनिधि एवं किशुनपुर मुखिया श्रीमती सुमन गुप्ता, वरिष्ठ नेता श्री ईश्वरी पाण्डेय, मुखिया श्री अखिलेश पासवान, श्री हरेंद्र सिंह, एवं श्री राजकमल तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US