ads
05 Dec, 2019
नशापान से मुक्त रहेगा जतरा-मेला
admin Admin

चंदवा : प्रखंड के सासंग पंचायत सचिवालय स्थित शक्ति खूंटा (सरना धर्म स्थल, सिकनी, दामर) में 9 दिसंबर को आयोजित विशेष मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार को स्थानीय आदिवासी महिलाओं द्वारा सरना पूजा की गई। जतरा मेले के आयोजन को लेकर समिति के राजनाथ उरांव (आन किता के पड़हा राजा), धर्मगुरु चमन उरांव, समिति अध्यक्ष जागा उरांव, सचिव बाबूलाल उरांव व आदिवासी सांस्कृतिक सामाजिक संगठन के देव सहाय उरांव के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जतरा मेले के समिति सदस्यों ने बताया कि जतरा मेले के दिन सरना पूजा के बाद सरना धर्म, कुड़ुख भाषा एवं आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य कला पर चर्चा की जाएगी। पूजा के बाद भंडारे के आयोजन भी किया जाएगा। आदिवासी पारंपरिक नृत्य, गीत, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। आदिवासी परंपरा के बेहतर खोड़हा नृत्य मंडलियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जतरा मेला में नशापान, शराब, मदिरा पीने व बेचने से पूरी तरह वर्जित रखा गया है। आयोजकों ने जतरा समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। ग्रामीणों की मानें तो गांव की सुख-समृद्धि की कामना के लिए प्रत्येक गुरुवार को महिलाओं द्वारा सरना पूजा की जा रही है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US