ads
27 Nov, 2019
विधानसभा चुनाव को लेकर, पलामू के 8 अपराधी किए गए तड़ीपार
admin Admin

पलामू : विद्यानसभा चुनाव को लेकर 08 को किया गया तड़ीपार. डब्लू सिंह, कुणाल सिंह,अन्नू विश्वकर्मा,राजू तिर्की, राजीव उराव, उपेंद्र चौधरी,  मुकेश ,आरिफ चूड़ीफरोस के नाम शामिल. डीसी डॉ शान्तनु  कुमार अग्रहरि ने सभी होटल लॉज में छापेमारी का दिया निर्देश. एसपी अजय लिंडा ने बताया चुनाव को लेकर मिला है पर्याप्त बल.

उपायुक्त शान्तनु कुमार अग्रहरी और एसपी अजय लिंडा ने किया प्रेसवार्ता, शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर किया प्रेसवार्ता, उपायुक्त ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए कूल रकम की दी जानकारी, मतदान केंद्र और पुलिस के जवान और कर्मियों को कल भेजा जाएगा उनके बूथों पर, जवानों की 77 कम्पनियों को चुनाव को लेकर जगह जगह किया जाएगा तैनात, वही सभी अपराधियो पर भी पुलिस की रहेगी नज़र और चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी की जा चुकी तैयारी.

 

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US