ads
28 Apr, 2025
पलामू के पांच होनहार स्केटर्स का एसजीएफआई नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन, दिल्ली में दिखाएंगे दम
admin Admin

पलामू जिले के लिए यह गर्व का क्षण है, जब यहां के पांच होनहार बच्चों ने स्केटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। यह प्रतियोगिता 30 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

इन प्रतिभावान खिलाड़ियों में शिवम कुमार (इनलाइन अंडर 17), राहुल दुबे (क्वॉड अंडर 17), देवांश कुमार, प्रियांशु राज और प्रतीक राज (तीनों क्वॉड अंडर 14) शामिल हैं। इन बच्चों ने पहले स्टेट लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और अब वे राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड और पलामू का नाम रोशन करने को तैयार हैं।

प्रतियोगिता से पूर्व, झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 17 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रांची के खेलगांव में चयनित प्रतिभागियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस कैंप में न केवल खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय कोचिंग दी गई, बल्कि उनके रहने, खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था भी की गई थी। प्रशिक्षण का जिम्मा रांची फेडरेशन के नेशनल रेफरी राजेश कुमार राम ने संभाला, जबकि शिक्षा विभाग के सुभाष कुमार ने पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी की।

इन खिलाड़ियों का दिल्ली के लिए प्रस्थान 28 अप्रैल को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से होगा। सभी प्रतिभागियों को 29 अप्रैल को छत्रसाल स्टेडियम में रिपोर्ट करना है, जहां प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत से पहले आवश्यक पंजीकरण और अभ्यास सत्र होंगे।

रांची स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव समित कुमार ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी दिल्ली में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। पलामू जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष बिनोद सिंह, सचिव राजन सिन्हा और कोषाध्यक्ष आशीष सोनी ने भी सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, "अगर मेहनत दिल से की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।"

इन खिलाड़ियों की सफलता पर अभिभावकों समेत स्थानीय समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों—जैसे रंजन प्रसाद, मंजू देवी, पम्मी सिद्धार्थ, जितेन्द्र चंद्रवंशी और शिव शंकर चंद्रवंशी—ने बधाई दी और भविष्य के लिए प्रोत्साहन दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US