ads
09 Apr, 2025
बीसीए सत्र 2022-25 को नियमित करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन
admin Admin

गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज (GLA College), मेदिनीनगर में संचालित वोकेशनल कोर्स बीसीए (सत्र 2022-25) के विद्यार्थियों ने सत्र में हो रही देरी और शैक्षणिक अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई है। इसी क्रम में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पलामू जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक तथा नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शुभम कुमार सिंह ने किया।

 

छात्रों ने बताया कि बीसीए सत्र 2022-25 के दूसरे वर्ष की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है, जबकि कोर्स को वर्ष 2025 तक पूरा हो जाना चाहिए था। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से सत्र को नियमित करने की ठोस पहल करने की मांग की। शुभम कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज में नियमित रूप से मैथ, फिजिक्स सहित अन्य सभी विषय वर्गों का संचालन नहीं हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

 

छात्रों ने कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था को सुधारने, सभी विषयों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने, और लंबित परीक्षाएं शीघ्र कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में शाहिद खान, सौरभ, शंकर, हजरत, दानीश, कौशल, मयंक समेत कई छात्र शामिल थे।

 

विद्यार्थियों की मांगों को सुनकर जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक और कुलपति प्रो. सिंह ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, सत्र को जल्द से जल्द नियमित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US