
रिपोर्ट:– रवि कुमार
बरवाडीह:-बरवाडीह रेलवे पावर सबस्टेशन कार्यालय के समीप कलपतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड कम्पनी के बैनर तले राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के तौर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन व बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार व विशिष्ट अतिथि के तौर पर केपीटीएल के डीजीएम पंकज कुमार ने की शिरकत।कार्यक्रम की शुरुआत झंडातोलन कर किया गया।जिसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केपीटीएल कम्पनी के डीजीएम पंकज कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियमों के पालन और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।4 मार्च से 11 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के माध्यम से कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षा के प्रति सजग किया जाएगा। जिससे कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत किया जा सके। साथ ही थाना प्रभारी ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कार्यस्थल पर सेफ्टी के अलावे सड़क पर सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है।तो हेलमेट व सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करे अन्यथा आपके घर पर आपका कोई इन्तेजार कर रहा है।आपकी एक लापरवाही जान ले सकती है।तो इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने कहा कि अपनी सुरक्षा आपके हाथो मे है।इसलिए सुरक्षा को लेकर सजग रहे।प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ी बस लापरवाही से बचा जा सकता और लोगो को बचाया जा सकता है।व ईएचएस इंचार्ज सुबोध कुमार ने कहा कि नेशनल सेफ्टी डे का उद्देश्य है कार्यस्थलों, उद्योगों, और समाज में सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है. यह लोगों को सुरक्षा उपायों के बारे में शिक्षित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रेरित करने का एक अवसर है।हमारी कम्पनी में सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है।वही कार्यक्रम के समाप्ति के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जंहा मुख्यातिथि थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन व पत्रकार रवि कुमार गुप्ता के द्वारा तीन इमरती आम का पौधा लगाया गया।वही मोके पर इलेक्ट्रिकल इंचार्ज श्रीनिवास जैना पीवे इंचार्ज राहुल सिंह समेत केपीटीएल कम्पनी के सड़को कर्मी मौजूद रहे।
- VIA
- Admin

-
08 May, 2025 10
-
07 May, 2025 58
-
07 May, 2025 124
-
07 May, 2025 287
-
07 May, 2025 78
-
07 May, 2025 33
-
24 Jun, 2019 5620
-
26 Jun, 2019 5444
-
25 Nov, 2019 5314
-
22 Jun, 2019 5070
-
25 Jun, 2019 4703
-
23 Jun, 2019 4346
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
