ads
01 Mar, 2025
संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या पड़ताल में जुटी पुलिस
admin Admin

रिपोर्ट:– रवि कुमार 

 

बरवाडीह:-बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी के औरंगा नदी अवसाने जंगल के समीप कुटमु निवासी दशरथ साव के 21 वर्षिय पुत्र चन्दन कुमार के संदेहास्पद स्थिति में बरवाडीह पुलिस टीम ने शव बरामद किया।इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगो ने सूचना दी की किसी व्यक्ति का शव अवसाने के जंगल के समीप पड़ा हुआ है।जानकरी के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लिया गया।और उसकी पहचान को लेकर लोगो से अपील की गई कड़ी मशक्कत के बाद उसकी पहचान कुटमु निवासी 21 वर्षिय चन्दन कुमार के रूप मे हुई।मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।प्रथम दृष्यता यह लग रहा है कि पानी में डूबने से ही उसकी मौत हुई है।परंतु पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है।हत्या हो या फिर आत्महत्या या डूबने से मौत हुई है।सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है।

पुत्र की मौत की खबर जैसे ही परिवार वालो को मिली पूरे परिवार के लोगो के बीच चीत्कार सी मच गई परिजन बेसुध हो गए रो रो कर बुरा हाल बना है।उधर क्षेत्र में शोक का दौड़ पड़ा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US