ads
30 Jan, 2025
जेजेएमपी के जोनल कमांडर काका के घर हुआ कुर्की जब्ती
admin Admin

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखण्ड के छिपादोहर पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी के जोनल कमांडर काका के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है।बता दें कि रामदेव लोहरा उर्फ काका उर्फ साधु पिता चमन लोहरा ग्राम बिनगड़ा लातेहार का रहने वाला है।पुलिसिया दबिश के बाउजूद वो फरार चल रहा है।काका पर ये कार्रवाई छिपादोहर थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत ये कार्रवाई हुई है।इसके अलावे भी कई मामलों में काका फरार चल रहा है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि न्‍यायालय से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत है और न्‍यायालय के आदेश पर पुलिस उसके घर इश्‍तेहार भी चिपका चुकी है और एक महीने के अंदर आत्‍मसमपर्ण करने का की बात कही थी। समय अवधि में न्‍यायालय में आत्‍मसमपर्ण नहीं करने पर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई की है।उसके विरुद्ध लेवी लूट, भयादोहन के अलावे थाना प्रभारी ने बताया कि उसके कच्चे खपरैल घर को रहने लायक नहीं छोड़ा गया है.घर के सभी दरवाजे, चौखट,साइकिल व सभी सामान जब्त कर लिये गये है।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US