ads
27 Dec, 2024
बरवाडीह में चोरों ने घर को बनाया निशाना,जेवरात व नकदी लेकर फरार, घर के पीछे से घुसे थे चोर
admin Admin

रवि कु गुप्ता, बरवाडीह 

 

बरवाडीह:-बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा पंचायत के चमरडीहा गाँव में भगवान दास के घर मे गुरुवार की रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जहां से चोर लगभग 5 लाख रुपए के आभूषण व 70 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए।स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची बरवाडीह पुलिस जाँच करने में जुट गई है।

 

आइए जानते है पूरा मामला

 

बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा पंचायत निवासी भगवान दास गुरुवार की रात परिजनों संग सो रही थी। उसी दौरान देर रात अज्ञात चोर घर के पीछे के रास्ते का दरवाजा तोड़ घर में दाखिल हो गए। बेखौफ चोरों ने घर में सो रहे परिजनों को भनक तक नही लगने दिया और दूसरे कमरे में ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने एक कमरे में रखे बक्से, सूटकेस, अलमारी को तोड़ पूरे कमरे को खंगाल दिया। सुबह जब परिजन सो कर उठे तो कमरा का ताला टूटा हुआ देखा।इसके बाद घरवालो समेत आसपास के लोगो को इसका सूचना दिया।पीड़ित भगवान दास ने बताया कि चोरों ने सोने की सामान ,चांदी के सामान नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

 

मामले पर क्या कहती है बरवाडीह पुलिस

 

इस सम्बंध में बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।हरेक बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द चोरो का पता लगाया जाएगा।और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।फिलहाल आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।उससे भी कई अहम खुलासा हो सकता है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US