ads
24 Dec, 2024
बरवाडीह में लकड़ी तस्करी पर कार्रवाई: विजय परहिया गिरफ्तार
admin Admin

बरवाडीह के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने मंगलवार को सैदूप जंगल में एक छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में लकड़ी तस्कर विजय परहिया को गिरफ्तार किया गया, जो साइकिल पर लदी लकड़ी के चौपहल के साथ तस्करी कर रहा था।

डीएफओ शाहब को गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र में लकड़ी तस्करी हो रही है। सूचना मिलने के बाद छिपादोहर के प्रभारी वनपाल नवीन कुमार ने एक टीम गठित की और सैदूप जंगल के पिछुलिया क्षेत्र में छापेमारी की। अभियान के दौरान, टीम ने विजय परहिया को रंगे हाथ पकड़ा और साइकिल पर लदी लकड़ी का चौपहल जब्त किया। विजय परहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, अन्य तस्कर वन कर्मियों को देखकर मौके से भागने में सफल रहे।

इस छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू, वनरक्षी सत्यनारायण उरांव, अमर बड़ाइक, अमित कुमार और राहुल कुमार समेत अन्य वन कर्मी शामिल थे। वन विभाग की यह कार्रवाई तस्करी पर कड़ी नजर रखने और वन्य संसाधनों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US