ads
24 Dec, 2024
प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सुशासन सप्ताह के तहत शिविर का हुआ आयोजन
admin Admin

।।बरवाडीह प्रतिनिधि।।

 

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में परिसर मंगलवार को सुशासन सप्ताह के तहत सभी पंचायत के बाद अंतिम दिन प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज,, अंचलाधिकारी, मनोज कुमार,अंचल निरीक्षक सुरेश राम प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी जिप सदस्य संतोषी शेखर, उप प्रमुख वीरेंद्र जसवाल,मुखिया कालो देवी पंसस प्रवीण कुमार समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।शिविर में कृषि विभाग,आपूर्ति विभाग चिकित्सा विभाग, बाल विकास, मनरेगा, अंचल, विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों का अलग–अलग स्टॉल लगाया गया था।शिविर में जॉब कार्ड, राशन कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किए। शिविर में सम्बंधित पंचायत के सचिव, पंचायत मुखिया और रोजगार सेवक सहित कनीय अभियंता मौजूद रहे।इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से जनशिकायतों का समाधान कर सुशासन को बढ़ावा देना है। सुशासन सप्ताह अभियान का शुभारंभ पंचायत स्तर से किया गया है।इसके बाद प्रखण्ड कार्यालय परिसर में किया गया। इस अभियान में आम जनों के शिकायतों का निष्पादन किया गया और सरकारी लाभ से वंचित परिवारों को लाभ दिया गया।इस दौरान

सुशासन सप्ताह शिविर में कुल आवेदन 267 प्राप्त किए गए।जिसमे 175 निष्पादन किया गया।शेष 92 प्रक्रिया में है।सबसे अंचल से जुड़ा आवेदन मिला जिसका निष्पादन भी किया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US