
बरवाडीह:-बरवाडीह थाना क्षेत्र के बरवाडीह–छिपादोहर मुख्य पथ स्तिथ उकामाड पुल के समीप मे माले जिला सचिव बिरजू राम के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मुख्य पथ को सकेडो की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में जाम कर दिया।इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से बरवाडीह छिपादोहर रोड निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ है।जिसके कारण स्थानीय लोगो के अलावा सड़क से गुजरने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिसे लेकर ग्रामीणों ने संवेदक व आरयू विभाग के अधिकारियों को जाम स्थल पर आने का मांग कर रहे थे।सड़क जाम की सूचना मिलते ही बरवाडीह अंचलाधिकारी मनोज कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगो से वार्ता किया।माले जिला सचिव ने अंचलाधिकारी से कहा की सड़क को लेकर पूर्व में जिले के उपायुक्त का नाम का ज्ञापन बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज को सौंपा गया था।ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह के अल्टीमेटम देते हुए यह कहा गया था की अगर एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही होता है तो ग्रामीण सड़क जाम करने पर बाध्य हो जायेंगे।उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद अधिकारियों द्वारा संवेदक पर किसी तरह कोई कार्रवाई नहीं किया गया और न सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराया गया।जिसके बाद अंचलाधिकारी ने संवेदक मुमताज खान से फोन पर वार्ता किया।संवेदक ने कहा सड़क में पानी का छिड़काव अभी से थोड़ी देर में शुरू किया जा रहा है।इसके अलावे रोलर से जो मेटल निकला है उसे प्लेन करवाया जाएगा।शिकायत अब नही मिलेगी और एक सप्ताह के अंदर सड़क को कालीकरण करने का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा।अंचलाधिकारी ने पूर्ण रूपेण आस्वस्त करते हुए कहा कि एक सफ्ताह के अंदर अगर रोड निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया तो विभाग को पत्राचार किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जाम कर्ताओं से आवेदन लिया और एक सप्ताह में सड़क का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।आश्वासन के बाद जाम को हटाया।मौके पर सतीश यादव ,कैलाश राम,सत्यम कुमार,बसन्ती देवी,यशोदा देवी,बुधनी देवी,मानमंती देवी, कमलेश राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
जाम से जनजीवन रहा अस्त व्यस्त
उकामाड़ मे जाम से बरवाडीह की और से जाने वाले दर्जनों वाहन व छिपादोहर से आने वाले दर्जनों से अधिक वाहन की लंबी कतार लग गई।सफर करने वाले लोग सकते में आ गए।अचानक जाम क्यों किया गया हैं।जब सफर कर रहे लोगो को पता चला की सड़क निर्माण कार्य अधर मे है।उसके निर्माण कार्य को लेकर जाम किया गया है।तो उनलोगों ने भी सड़क जाम का समर्थन किया।
अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अथक प्रयास से हटा जाम
जाम की सूचना जैसे ही अंचलाधिकारी मनोज कुमार को मिली तुरन्त आनन फानन में जाम स्थल पहुँच जाम कर्ताओ से वार्ता की और उनकी मांगों को लेकर काफी एक्टिव दिखे तुरन्त अंचलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और उनकी मांगों को लेकर उन्हें आस्वस्त किया और तीन घण्टे बाद जाम को खत्म कर दिया गया।और आवागमन पूरी तरह से जारी हो गया।मोके पर जेएसआई सुनील कुमार समेत सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे।
- VIA
- Admin

-
18 Apr, 2025 120
-
17 Apr, 2025 90
-
17 Apr, 2025 108
-
16 Apr, 2025 178
-
14 Apr, 2025 128
-
13 Apr, 2025 259
-
24 Jun, 2019 5533
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4975
-
25 Jun, 2019 4628
-
23 Jun, 2019 4267
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

JHARKHAND

GARHWA

PALAMU

COUNTRY

PALAMU

PALAMU

GARHWA

JHARKHAND
