
केंद्र सरकार महिलाओं के लिए बहुत सारी स्कीमें चाहती है. जिनका लाभ सीधा महिलाओं को मिलता है. तो इसके अलावा भारत के अन्य राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीमें चलती हैं. इनमें से कई स्कीम इस तरह की होती है जिनमें महिलाओं को सीधे आर्थिक लाभ दिया जाता है.
आवेदक की आनलाइन फोटोग्राफी,फार्म अपलोड के लिए वीएलई रहेंगे टैग,बैंक प्रतिनिधि भी रहेंगे उपस्थित
महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।यह सरकार की बेहद ही हत्वाकांक्षी योजना है आप सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र अंतर्गत कोई भी लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित न रह पाये।यह निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी पदाधिकारियों को दिया।उपायुक्त ने कहा कि योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए आगामी 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन होना है।शिविरों के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी कार्य समय पर निष्पादित और योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। योजना का लाभ लेने से एक भी योग्य महिला नहीं छुटे तथा शिविर सुचारू रूप से चले इसलिए कार्यशाला का आयोजन कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही सीएससी मैनेजर को डाटा इंट्री का प्रशिक्षण और उसका डेमो देने,शिविरों में पर्याप्त संख्या में वीएलई की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।
आंगनबाड़ी सेविका के पास से निःशुल्क मिलेगा आवेदन:सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा विक्रम आनंद ने कहा कि योजना के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।इसका वितरण,जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई निःशुल्क होगी।आंगनबाड़ी सहायिका,सेविका अपने - अपने क्षेत्र के घर - घर जाकर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगे।
पंचायत स्तरीय शिविर लगेगा
लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर में आना होगा।आवेदनों को पोर्टल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे। आवेदन के स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ/सीओ आवेदनों का सत्यापन तीन दिनों के अंदर करके स्वीकृति प्रदान करेंगे।
क्या है योजना
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एक कारगर कदम है। इसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।
किसे मिलेगा लाभ
लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है। आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर - 2024 तक उठा सकतीं हैं। मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो। आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड)/केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।
- VIA
- Admin

-
14 May, 2025 519
-
14 May, 2025 96
-
13 May, 2025 173
-
13 May, 2025 170
-
13 May, 2025 34
-
12 May, 2025 469
-
24 Jun, 2019 5646
-
26 Jun, 2019 5470
-
25 Nov, 2019 5338
-
22 Jun, 2019 5097
-
25 Jun, 2019 4729
-
23 Jun, 2019 4373
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

PALAMU

JHARKHAND

JHARKHAND

JHARKHAND

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU
