ads
11 Jun, 2024
मेदिनीनगर में हुआ लाइब्रेरी का उद्घाटन
admin Admin

मेदिनीनगर के पांकी रोड, रेड़मा चौक के एस एल प्लाजा में शहर के एक और लाइब्रेरी का उद्घाटन विद्यार्थियो को सुविधा देने हेतु किया गया। ऑफिसर्स लाइब्रेरी के मालिक मंजीत कुमार ने बताया की ये लाइब्रेरी छात्रों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर थाना प्रभारी  देवब्रत पोद्दार ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में शिक्षा का क्या महत्व है ये किसी की छिपा नहीं। ऐसे में विद्यार्थियों को मूल सुविधा सहित पठन पाठन के लिए एक उपयुक्त जगह मिलना उनके लिए मददगार साबित होगा। इस मौके पर डा• अनिल श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, के पी एन एस बीएड कॉलेज डायरेक्टर श्याम किशोर जी ,अविनाश देव, जितेंद्र पासवान, आलोक, रंजीत, सुशांत, सिद्धार्थ , आशीष आदि भी मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US