ads
16 Feb, 2024
मां सरस्वती को दी विदाई प्रतिमा का हुआ विसर्जन
admin Admin

रिपोर्ट अभय माँझी

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय सहित सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में मां सरस्वती के प्रतिमा को नम आंखों से विदाई कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया । प्रतिमा विसर्जन के दौरान विभिन्न पंडालों व स्कूलों में रखे गए प्रतिमा का विसर्जन बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कर किया गया ।इससे पहले प्रखंड के सभी पूजा पंडाल में विधि विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार  के साथ किया गया ।प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू लायंस क्लब सिंजो शिव मंदिर सहित कई क्लब, स्कूल, कोचिंग सेंटर में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनाया गया । स्कूली बच्चों ने मां सरस्वती के चरणों में किताब कलम रखकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राएं बाजे की धुन पर नाचते थिरकते  भी देखे गए । वहीं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रतिमा विसर्जन के दौरान बसंत पंचमी के साथ फागुन माह की शुरुआत को लेकर लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते देखे गए । प्रतिमा विसर्जन के दौरान N H 39 पर और ग्रामीण क्षेत्रों में मनिका पुलिस गस्त लागतें भी देखे गए । ताकि कोई दुर्घटना ना हो।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US