17 Jan, 2024
सामाजिक व संस्कृतिक कार्यों में तत्पर रहने वाले पांच तत्वों में विलीन हो गए मुकेश चंद्र वर्मा
admin Admin

मेदिनीनगर : इप्टा पलामू के वरिष्ठ इप्टाकर्मी मृदु भाषी और सभी जरूरतमंदों के लिए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहने वाले मुकेश चंद्र वर्मा उर्फ मिंटू वर्मा का हृदय गति रुक जाने के कारण बुधवार की सुबह 5:00 बजे निधन हो गया। मंगलवार की रात को हृदयाघात का दौरा आने के बाद उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित नारायणी अस्पताल में 11:00 बजे रात को भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉक्टर राहुल कर रहे थे। मिंटू वर्मा ने बुधवार की सुबह 5:00 बजे अंतिम सांस ली। इप्टा परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
उनके निधन की खबर सुनते ही इप्टाकर्मी और शहर के गण्यमान्य लोग अवाक रह गए। उनके निवास स्थान पर उनके शव को लाया गया। इस खबर को सुनने वाले सभी लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे। उनके अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा 4:00 बजे उनके निवास स्थान से पंप बेलवटीकर स्थित श्मशान घाट के लिए निकली। उन्होंने अपने पीछे भरे - पूरे परिवार में अपनी वृद्धा मां, पत्नी, दो बेटे, और दो बहुओं के साथ अपनी लाडली बेटी को छोड़ कर जीवन के अंतिम यात्रा पर चले गए। शव यात्रा में शैलेंद्र कुमार, शब्बीर अहमद, आलोक श्रीवास्तव, प्रेम प्रसाद, प्रदीप कुमार, अजीत ठाकुर, संजीव कुमार संजू, सुधीर सिंह, पूर्व विधायक बिट्टू सिंह, निरंजन प्रसाद उर्फ लाल बाबू सहित कायस्थ समाज के काफी लोग उपस्थित थे। तमाम उपस्थित लोगों की आंखें नम थी।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US