31 Aug, 2020
वनकर्मी और ग्रामीणों के बीच मचा घमासान, ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी
admin Admin

पलामू के लेस्लीगंज में हाथी के उत्पात से हुए नुकसान का जायजा लेने पँहुचे वनकर्मी ने मामला सुलझाने के बजाय और उलझा दिया, अब वह विभाग ओर ग्रामीण आमने सामने हैं, दरअसल लेस्लीगंज के पुरनाडीह झरना टोला समेत अन्य इलाकों में पिछले करीब 3 साल से हाथी उत्पात मचाते रहे हैं, ग्रामीणों की फसल तबाह होने के बाद उनके नुकसान का आकलन कर मुवावजा दिलाने के लिए पँहुचे वनकर्मी के साथ ग्रामीणों का विबाद हुआ, वनकर्मी रामश्रेष्ट कुमार ने ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवा दी, जिसके बाद शनिवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लेस्लीगंज थाना पँहुचे , ग्रामीणों के साथ पूर्णाडीह मुखिया गुड्डी देवी और पूर्व जीप सदस्य निर्मला कुमारी भी थी, मुवावजे की मांग और मुकदमा वापस लेने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे, ग्रामीणों का आरोप है की फर्जी मुकदमा कर उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है।  लेकिन ग्रामीणों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है तो बाध्य होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US