29 Sep, 2023
मनिका प्रखंड में राजा मेदिनी राय तर्पण एवं चेरो मिलन समारोह कार्यक्रम को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
admin Admin

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड स्थित सूरज देव सिंह के आवास पर दिन शुक्रवार को राजा मेदनी राय युवा मंच पलामू प्रमंडल के द्वारा राजा मेदिनी राय तर्पण कार्यक्रम एवं चेरो मिलन समारोह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनिका निवासी सुरेंद्र सिंह ने किया। वहीं बैठक में सभी के सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । कि 8 अक्टूबर दिन रविवार को सतबरवा प्रखंड के फुलवरिया स्थित औरंगा नदी के तट पर शिव मंदिर के प्रांगण में राजा मेदनी राय तर्पण कार्यक्रम एवं चेरो मिलन समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा । और कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में लोग भाग लेंगे। वहीं बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित चेरो समाज के कमेटी संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि 8 अक्टूबर को राजा मेदिनी राय तर्पण कार्यक्रम एवं चेरो मिलन समारोह कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हेतु ,आज बैठक किया गया। उन्होंने अपने समाज को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि आज हमारे समाज में शिक्षा का काफी अभाव है । हम सभी चाहते हैं ।कि राजा मेदिनी राय के जो विचारधारा थे ,और जो उनके कार्यकाल रहे हैं , उन्हीं इतिहास के पन्नों से निकलकर हम आम जनों के बीच एक सर्व समाज की स्थापना करें |इसलिए शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक होना बहुत जरूरी है। वही सभा का समाप्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन रमेश सिंह चेरो ने किया। मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो,उपाध्यक्ष विनोद सिंह,अभय सिंह,करीमन सिंह,सचिव गुरु सिंह,मीडिया प्रभारी विनय सिंह,मनोज सिंह,उपाध्यक्ष मनोज सिंह,विजय सिंह,भिखारी सिंह,सदस्य सुरेश सिंह उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US