ads
29 Sep, 2023
पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस धूमधाम से मनाई गई
admin Admin

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया ।571 ईसवी में पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था ।

पैगंबर साहब का मदफन मक्का में हुआ| पैगंबर की जयंती इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी उल अव्वल दिन सोमवार को सूर्य निकलने से पहले जन्म हुआ था ।पैगंबर मोहम्मद का जन्म की याद में हम सब मिलादुन्नबी पर्व को मानते हैं इस मुबारक दिन में अल्लाह सबकी फरियाद सुनता है ।हाफ़िज़ शहजाद ने बताया कि मुसलमानों का अकिदा है ,कि दूसरा पैगंबर इस दुनिया में नहीं आएंगे ।इस्लामी झंडे को लहराते हुए सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए |मनिका प्रखंड के विभिन्न गांव से जुलूस निकाली गई ।अंजुमन इलादुल मुस्लेमीन कमेटी मनिका के के तत्वाधान में मनिका प्रखंड के विभिन्न गांव से आई जुलूस को , कारी रिवातब रजा , हाफिज जियाउद्दीन ,हाफ़िज़ शहजाद ,ने कार्यक्रम में आए हुए , लोगों को पैगंबर की शिक्षाओं के बारे में विस्तार रूप से बताया । मौके पर अख्तर अंसारी , कोनैन अंसारी ,जफर अंसारी ,तस्लीम अंसारी ,उस्मान अंसारी , गुलाब अंसारी ,नसीम अंसारी , मूरतजा अंसारी , वारिस अंसारी क्यूम अंसारी सहित हजारों लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US