ads
08 Aug, 2023
7 वा नेशनल गतका प्रतियोगिता में पलामू ने जीता 11 पदक।
admin Admin

आसाम के गोवाहटी शहर इंद्रा गांधी इंडोर स्टेडियम में 4 से 6 अगस्त तक नेशनल गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें झारखंड राज्य से धनबाद जिला से 72 खिलाड़ी, बोकारो जिला से 25 खिलाड़ी तो वही पलामू जिला से 13 खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया । जिसमें अनामिका मेहता अंडर 11 खेलते हुए सिंगल सोटी इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीती । साथ ही टीम सिंगल सोटी इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीत कर झारखंड को अंडर 11 में दो स्वर्ण पदक दिलाई। साथ ही काजल कुमारी अंडर 17 में फैरी सोती इवेंट खेलते हुए झारखंड के नाम गोल्ड मेडल की तो वही ऋतिक राज तिवारी अंडर 11 खेलते हुए फैरी सोती में गोल्ड मेडल जीता तो वही अगरिया प्रियदर्शनी ने भी टीम फैरी सोती गोल्ड मेडल जीती तो वही रिशु राज दांगी, सुभम सिंह, आर्यन पांडेय ने अंडर 11 में टीम फारी सोती में सिल्वर मेडल जीता तो वही सात्विक पांडे अंडर 17 में सिंगल डेमो करते हुए ब्राउज़ मेडल जीता तो वही रोशन कुमार अंडर 25 में टीम में ब्राउंज मेडल जीता । मौके पर पलामू गतका अध्यक्ष सुमित बर्मन ने बताया की इस प्रतियोगित में भारत देश के 29 राज्यों से खिलाडी बड़ी तादात में भाग लेने के लिए आए हुए थे जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया और इंडियन ओलंपिक द्वारा आयोजित 37 वा नेशन गेम के लिए किया जाएगा। जीत के पश्चात खिलाड़ियों को पलामू खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा , पलामू गतका सचिव दीपक तिवारी ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US