ads
02 Aug, 2023
संत तुलसीदास कॉलेज में आयोजित रोजगार शिविर में सैकड़ों छात्रों ने कराया निबंधन
admin Admin

रेहला संत तुलसीदास महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में बेलचंपा एसआईएस की ओर से विशेष रोजगार शिविर आयोजित कर इच्छुक छात्रों ने निबंधन कराया। विशेष रोजगार शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव डॉ शशि नाथ चौबे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर गढ़वा नामधारी कॉलेज के भूगोल के विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं विनोद पाठक उपस्थित थे । इस विशेष शिविर में एसआईएस के रनर राजेश गुप्ता और उनके सहयोगियों ने कॉलेज के छात्र- छात्राओं को एसआईएस में भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद सैकड़ों छात्रों ने अपना निबंधन कराया। भर्ती प्रक्रिया में करीब 60 छात्रों का चयन किया गया । एसआईएस की ओर से चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें एक सप्ताह के भीतर गढ़वा जिले के बेलचंपा स्थित एसआईएस केंद्र पर अपने कागजातों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जाय।

मौके पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक शशि रंजन सिंह प्रोफेसर कृष्ण कुमार चौबे, डॉ श्याम मिश्रा, रंजन दुबे राकेश शुक्ला, रामजी चौबे , संतोष शुक्ला, ज्योति कुमारी, आशा कुमारी के अलावा देव प्रकाश पांडेय, अमित कुमार, आशीष पांडेय, दिलीप चौबे , जितेंद्र पाठक, रामेश्वर राम, राधिका रमन , संजय पांडेय सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US