ads
28 Jul, 2023
मुहर्रम त्यौहार को लेकर मनिका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ।
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी

लातेहार जिला के मनिका थाना परिसर में मुहर्रम त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक किया गया, बैठक की अध्यक्षता डी.एस.पी दिलू लोहरा की अध्यक्षता मे की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई भी अश्लील गाना ना बजाएं और तनाव जैसा माहौल ना बनाएं |सभी लोग मिलजुल कर मुहर्रम पर्व को मनाएं, प्रशासन की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी, पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी सोशल मीडिया में कोई भड़काऊ फोटो या वीडियो पोस्ट ना करें ऐसा करने पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |मौके पर डीएसपी दिलु लोहरा, मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह,ए एस आई प्रदीप राय, मनिका प्रमुख प्रतिमा देवी, विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान,तस्लीम अंसारी, बाड़ी ग्राम प्रधान कयूम अंसारी, समाजसेवी अख्तर अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US