ads
17 Jul, 2023
भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों का हो रहा हनन किसानों में रोष देखा जा रहा है ।
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित राम मनोहर लोहिया भवन में भूमि अधिग्रहण को लेकर 9 गांव के जमीन मालिकों ने भूमि अधिग्रहण में को लेकर बैठक की ।बैठक में बताया कि हम सभी का जमीन फोरलेन के नाम पर जमीन मालिकों को मुआवजा की राशि कम दी जा रही है । मुआवजे को लेकर 2019 से 2022 तक की तीन रजिस्ट्रेशन होना अति आवश्यक है । जिसमें अधिक दर पर की गई रजिस्ट्री कि कागज उपलब्ध कराना होगा । कम से कम तीन रजिस्ट्री का कागजात होना आवश्यक है । इसी के आधार पर औसतन जमीन का मुआवजा निकालकर दिया जाएगा । मौके पर सुरेंद्र पासवान ने कहा कि यदि भूमि अधिग्रहण में हम किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलती है तो , हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे ।मौके पर पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह मिथिलेश पासवान जितेंद्र यादव विशाल पासवान ललन शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US