ads
14 Jul, 2023
कार और बाइक में हुई आमने-सामने टक्कर जिसमें डिग्री कॉलेज मनिका के तीन छात्र हुए घायल
admin Admin

मनिका थाना अंतर्गत एनएच 39 में सेमर चौक के पास स्विफ्ट कार और होंडा बाइक में हुई आमने सामने टक्कर,जिसमें बाइक सवार तीन छात्र मुजफ्फर अंसारी, (पिता कलाम अंसारी) आजम अंसारी (पिता सुलेमान अंसारी) ग्राम जरुआ और महफूज अंसारी (पिता अलीमुद्दीन अंसारी )ग्राम जगतु ।मनिका थाना अंतर्गत तीनों मनिका डिग्री कॉलेज BA पार्ट वन का परीक्षा देने जा रहे थे |तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे स्विफ्ट कार नम्बर (J H 02 BJ 2437 ).और बाइक नम्बर (jh 01 A j 6638 )में हुई टक्कर ।तीनों घायलों को मनिका स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराया गया ।तीनों को गंभीर चोट लगी है |मौके पर मनिका थाना घटनास्थल में पहुंचकर दोनों वाहन को जप्त कर ली है |



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US