ads
11 Jul, 2023
आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के खिलाफ निकाली रैली
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड स्थित आज दिन सोमवार को आदिवासी एवं दलित समाज के लोगों ने प्रवेश शुक्ला के खिलाफ निकालें रैली। रैली  की अध्यक्षता  जे एम एम  प्रखंड सचिव संदीप उरांव ने किए। रैली मनिका हाई स्कूल के मैदान से होते हुए पचफेड़ी चौक मे समापन किया गया। रैली के दौरान नारे भी लगाए गए |आदिवासी को हनन करना बंद करो, शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद, दोषी प्रवेश शुक्ला को फांसी देना होगा,  विश्व के आदिवासी हम सब एक हैं, हमसे जो टकराएगा चूर चूर हो जाएगा का नारे लगाए गए। जिप सदस्य बलवंत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुछ दिन पहले प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का घिनौना हरकत करने  के विरोध में आदिवासी एवं दलित समाज के लोग मांग करते हैं कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को फांसी की सजा दी जाए । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को हम लोग अगवगत करना चाहते हैं कि प्रवेश शुक्ला को फांसी दिया जाए।  साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का  पुतला दहन किया गया मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US