ads
09 Jul, 2023
मनिका थाना को मिली बड़ी सफलता, घटना को अंजाम देने आए दो TSPC के अपराधी हुए गिरफ्तार
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी

मनिका: शनिवार को संध्या गश्ती के क्रम में पु०अ०नि० प्रदीप कुमार राय को गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि नया ग्राम एवं कोईलागढ़ा टाड़ के बीच पननवा ग्राम अन्तर्गत बड़का टाड में सड़क से कुछ दूरी पर सड़क किनारे झाड़ियों के आ में चार-पांच अपराधी किस्म के लोग बैठे हुए हैं और कहीं कोई अप्रिय घटना कारित करने की योजना बना रहे है। प्राप्त सुचना के संदर्भ में थाना प्रभारी के निर्देशानुसार करीब 21:20 बजे ग्राम पननवा एवं कोईलागढ़ा टाड़ के बीच पननवा ग्राम स्थित बड़का टांड में कुछ व्यक्ति एक जगह बैठे हुए हैं। जैसे ही पु०अ०नि० प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस गश्ती दल वहाँ पहुंची और वेलोग पुलिस गाड़ी रूकते एवं पुलिस बल को गाड़ी से उतर कर अपनी ओर आता देख अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। जिन्हें साथ गये गश्ती दल के सहयोग से पीछाकर दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वेलोग ठीकेदार कामेश्वर यादव के पूल निर्माण स्थल पर जाकर यहाँ लगे मशीनों में आगजनी करने एवं वहाँ कार्य कर रहे मजदूरों को मार-पीट करने जा रहे थे, क्योंकि दिनांक-19.06-20023 को ये लोग पूल निर्माण स्थल पर रात में जाकर मुन्शी एवं मजदूरों को जब तक लेबी नहीं मिल जाती तब तक काम नहीं करने की चेतावनी देते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC का पर्चा दिये थे, और कई बार जप्त किये गये मोबाईल फोन के माध्यम से ठीकेदार एवं मुन्शी से लेबी की मांग करते हुए चेतावनी दिये थे, परंतु ठीकेदार के द्वारा कोई जवाब या लेबी नहीं मिलने के कारण ये घटना कारित करने के लिए ये लोग पननवा ग्राम अन्तर्गत बड़का टाड़ में एकत्रित हुए थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US