ads
03 Jul, 2023
मुखिया अनीता देवी ने फीता काटकर कॉमन सर्विस सेंटर का किया उद्घाटन ।
admin Admin

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत पंचायत सचिवालय बंदुआ में आज दिन रविवार को डिजिटल कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन बंदुआ पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने फीता काटकर किया | मुखिया अनीता देवी ने बताया कि कॉमन सर्विस खुलने से पंचायत के लोगों को पैसा लेन देन आधार कार्ड या किसी भी प्रकार के फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए अब प्रखंड मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं है । वह अपने पंचायत में ही अपना काम करवा सकते हैं ।सर्विस सेंटर खुलने से ग्रामीणों में भी  खुशी की चमक  देखी जा रही है ।मुखिया अनीता देवी ने संचालक मनोज गुप्ता को निर्देश दिए कि केंद्र से मिलने वाली सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचाएं । और शिकायत का मौका ना दें |कॉमन सर्विस संचालक मनोज गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पैसा लेन देन या किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन हो तो ग्रामीण हो या स्कूली बच्चे बेझिझक आकर सेंटर में अपना कार्य करवाएं ।मौके पर मुखिया पति भरदुल सिंह ग्राम प्रधान महावीर प्रसाद समाजसेवी रामसेवक उराव धर्मेंद्र प्रसाद विनोद उरांव राजेश्वर यादव कामेश्वर नाम कलावती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US