ads
28 Jun, 2023
बकरीद त्यौहार को लेकर मनिका थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।
admin Admin

रिपोर्ट अभय माँझी  

लातेहार जिला के  मनिका प्रखंड स्थित थाना परिसर में दिन मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर डी एस पी दिलु लोहरा अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए डी एस पी दिल्लू लोहरा ने कहा कि बकरीद पर्व को सभी शांतिपूर्वक और भाई चारे के साथ मनाएं। उन्होंने मीडिया कर्मियों को कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी |सोशल मीडिया पर फेंक खबरें को तुरंत डिलीट कर दें किसी भी तरह के आपत्ति जनक खबरें को शेयर ना करें जिससे त्यौहार का माहौल खराब ना हो और दूसरे जगह पर गलत संदेश ना जाए। वहीं थाना प्रभारी मनिका राणा भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग सौहार्द पूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व को मनाए । अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा त्यौहार में शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया जा रहा है तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें । ताकि ऐसे लोगों पर नकेल कसते हुए कानूनी कार्रवाई की जा सके।  और किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग होने पर मनिका पुलिस को तुरंत सूचित करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ वीरेंद्र किंडो,सीओ श्रेयांश कुमार,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,विधायक प्रतिनिधि दरोगी  यादव, पूर्व मुखिया सिंजो पंचायत संजय सिंह,प्रमोद राम,कयूम अंसारी,विकास तिवारी,हैदर अंसारी, बली यादव,समेत कई  लोग मौजूद थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US