ads
18 Jun, 2023
पे फोन गुगल पे ओटीपी नंबर मांगकर पैसों की निकासी करने वाले साइबर ठग गिरोह से सचेत होशियार रहें : धीरज मिश्रा
admin Admin

सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा ने आम जनों से फर्जी अकाउंट बनाकर गुगल पे और पे फोन का मोबाइल नंबर के साथ ही बैंक अकाउंट का पासबुक नंबर आधार कार्ड का नंबर एटीएम कार्ड का नंबर का मांग करने वालों  साइबर ठग गिरोह से सावधान होशियार रहने का अपील किया है। 
धीरज ने बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर पैसों की हेरा फेरी करने वाले साइबर क्राइम में  शामिल सक्रिय ठग गिरोह द्वारा रांची के आलोक दुबे के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया , फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद फेसबुक मैसेंजर पर  गुगल पे या पे फोन का मोबाइल नंबर का मांग किया गया । गुगल पे और पे फोन नंबर मांगे जाने का कारण पूछे जाने पर ठग गिरोह द्वारा बोला गया कि मेरा अकाउंट बंद हो गया है और मुझे पैसों की जरूरत है और मेरे दोस्त से मुझे पैसे लेना है इसके कारण आपका अकाउंट में मेरे दोस्त के द्वारा बीस हजार रुपए भेजा जाना है ।
 धीरज ने आम लोगों से ऐसे फर्जी अकाउंट बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर  गुगल पे और पे फोन नंबर मांगने वाले को गुगल पे फोन नंबर देने पर  रुपए ठगने वाले साइबर ठग गिरोह द्वारा रूपया की फर्जी तरीके से निकासी किया जा सकता है। आए दिन पेपर मीडिया में आधार नंबर और बैंक अकाउंट का पासबुक नंबर और खाता बंद होने की बात एटीएम चालू करवाने की कहकर मोबाइल नंबर पर  ओटीपी  भेजकर ओटीपी  मांगकर फर्जी तरीके से पैसों की हेरा फेरी निकासी करने की घटना की जानकारी मिलती रहती है। ऐसे लोगों से हमेशा सावधान और होशियार रहें ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US