ads
27 May, 2023
सीओ के आश्वासन के बाद भुख हड़ताल खत्म
admin Admin

रिपोर्ट:- अभय माँझी

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय के समीप अपनी भूमी के सीमांकन नही किये जाने से नाराज नामुदाग पंचायत के दलित परिवार ने गुरुवार दिन से अंचलकर्मियो के विरूद्ध बैठे भुख हड़ताल गुरुवार दिन के देर शाम  स्थानीय नेताओ व प्रखंडकर्मियो के मान मनोवल के बाद समाप्त हो गया। भुख हड़ताल पर बैठे दलित परिवार को सीओ अजय कच्छप ने एक सप्ताह के अंदर उनके भुमी का सीमांकन किये जाने का आश्वासन दिया। वही सीओ ने भुख हड़ताल पर बैठे लोगो को कहा की वर्क लोड होने के कारण सीमांकन मे थोड़ा विलंब हुआ है। इसके लिए वे खेद जताते है भुख हड़ताल पर बैठे सभी दलित परिवार के लोगो को सीओ अजय कच्छप बीडीओ बिरेंद्र किंडो सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने जुस पिलाकर भुख हड़ताल तोड़वाया। भुख हड़ताल पर बैठे लोगो से समझौता कराने के लिए प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान सासंद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय भाकपा माले से धनेश्वर सिंह अजय यादव सहित कई लोगो ने पहल किया । मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US