ads
25 May, 2023
भुमी का सीमांकन नही करने से नाराज दलित परिवार प्रखंड कार्यालय समीप भुख हड़ताल पर बैठा
admin Admin

 रिपोर्ट:- अभय माँझी  

मनिका :- मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप गुरूवार दिन को नामुदाग पंचायत के आधा दर्जन ग्रामीण भुमी का सीमांकन नही करने के कारण मनिका अंचल के खिलाफ अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठ गये ।नामुदाग पंचायत के दलित परिवार की साखो कुंवर नामक महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यो की जमीन जिसका खाता संख्या 46प्लाट 281रकबा 5एकड़ 48डीसमिल खाता संख्या 191प्लाट 136 ,467रकबा 48डीसमिल है ।उक्त जमीन का सीमांकन करने के लिए दलित परिवार के द्वारा कई बार मनिका अंचल कार्यालय को आवेदन दिया गया परंतु उनके आवेदन पर अंचल कार्यालय के द्वारा कोई विचार नही किया गया ।मनिका अंचल से उनके आवेदन पर कोई विचार नही किये जाने के बाद अनशन पर बैठे रैयत दलित परिवार जिले के उपायुक्त से अपनी जमीन का सीमांकन कराने को लेकर फरियाद किया गया ।बावजूद उक्त दलित परिवार का कोई भी  पदाधिकारी ने उनके आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार नही किया ।अनशन पर बैठी महिलाओ का कहना है की उनके जमीन पर भू माफियो की नजर हैं अंचलकर्मियो के मिलीभगत से उनके जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही है ।अनशन पर बैठे अर्जुन भुईया साखो कुंवर अजय कुमार चमेली कुंवर सुकनी कुंवर को भाकपा माले के अजय यादव धनेश्वर सिंह ने भी अपना राज नैतिक समर्थन देते हुए शुक्रवार दिन से अपने पार्टी का झंडा बैनर लेकर धरना स्थल पर अंचलकर्मियो के विरोध मे बैठने की घोषणा किया है ।अनशन पर बैठे लोगो का कहना है की जब तक जिले के उपायुक्त धरना स्थल पर आकर उनके मांगो पर विचार नही करते उनकी बातो को नही सुनेंगे भुख हड़ताल पर बैठे लोगो का आंदोलन जारी रहेगा ।हालांकि मनिका प्रखंड के अंचलाधिकारी अजय कच्छप  ने अनशन पर बैठे लोगो को उनके जमीन का सीमांकन करा देने का आश्वासन दिया गया ।बावजूद अनशन पर बैठी महिलाओ के साथ अन्य लोग सीओ से किसी भी वार्तालाप के लिए तैयार नही थे ।उक्त लोगो का कहना था की जब तक जिले के पदाधिकारी धरना स्थल पर नही पहुंचते है प्रखंड के किसी भी पदाधिकारियो से वार्ता नही करेंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US