ads
20 May, 2023
डीपीएम ने कहा चयनित योजनाओं को ई स्वराज पोर्टल पर अपलोड करें
admin Admin

पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार व उपायुक्त के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में जीपीडीपी 2023-2024 योजना की चयन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ प्रतिमा कुमारी, प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख निशा शाहदेव, गुमला डीपीएम शशि करण मिंज व लातेहार डीपीएम मानस मंडल ने किया।

कार्यशाला में गुमला की डीपीएम मिंज व लातेहार डी पीएम मंडल ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों सहित प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा,15वीं वित्त, शिक्षा, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों के लिए ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन करना है।

सभी चयनित योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पॉर्टल में प्राथमिकता के अनुसार अपलोड भी कराना है। कार्यशाला में प्रथम दिन फूलसू, बालुभांग, गोनिया, सिबला व अमर वाड़ीह पंचायत के मुखिया सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित प्रखंड के सभी विभागों के प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, बीपीओ, ऑपरेटर अन्य कर्मियों ने भाग लिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US