19 May, 2023
गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को भेजा गया होटवार जेल
admin Admin

एटीएस के हाथों दबोचा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को गुरुवार को एटीएस की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। अदालत ने उसकी अगली पेशी की तारीख 30 मई निर्धारित की है। यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। झारखंड एटीएस ने अमन श्रीवास्तव को मंगलवार को महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से वासी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बुधवार को रांची लाया गया था। ट्रांजिट रिमांड की अवधि खत्म होने से पहले उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे एटीएस के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया। झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 17 जनवरी 2022 को अमन श्रीवास्तव समेत उसके गैंग के 16 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में वह फरार चल रहा था।एटीएस गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से उसके काले कारनामों का खुलासा करने के लिए उससे पूछताछ करेगी। पूछताछ पुलिस रिमांड में लेकर की जाएगी। पेशी के दौरान एटीएस के वकील वेद प्रकाश ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में दिया है। इस आवेदन पर सुनवाई की तारीख 19 मई निर्धारित की गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US