28 Jan, 2023
6 सूत्री मांग को लेकर स्वास्थ्य सहिया संघ ने पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया धरना
admin Admin

पांकी :- पांकी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों स्वास्थ्य सहिया बहनों ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन भी पूरे दिन  धरने पर बैठी एवं अपनी मांगों को प्रेषित करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, इस दौरान मौके पर मौजूद पांकी प्रखंड स्वास्थ्य सहिया संघ अध्यक्ष ने बताया कि 6 सूत्री मांगों को लेकर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, इस दौरान प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सहिया धरने दे रही हैं, उनकी प्रमुख मांगों में से 18000 मानदेय, ठोस नियमावली बनाने तथा ईपीए तथा पेंशन का लाभ देने,  सहिया को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने के साथ अन्य मांगे शामिल है, मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों स्वास्थ्य सहिया उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US