01 Jun, 2021
काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करते हुए कोरोना काल मे अपनी स्वास्थ सेवा दिया.....पारा मेडिकल कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में किया विरोध  प्रकट......
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड के पारा मेडिकल कर्मियों ने झारखंड राज्य अनुबंध पारा मेडिकल कर्मियों, एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों ,एएनएम व जीएनएम संघ के आह्वान पर मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम ,लैब टेक्नीशियन ,फार्मासिस्ट व कर्मी समेत 2 दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने एक मुस्त समायोजन एवं अपनी पुरानी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करते हुए कोरोना काल मे अपनी स्वास्थ सेवा दिया।साथ ही तीन जून तक अपनी मांगो को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि राज्य सरकार ने पूर्व में एक मुस्त समायोजन व समायोजन होने तक समान काम समान वेतन 60 वर्ष तक सेवा  सेवा शर्त लागू करने मांग संघ के आह्वान पर किया जा रहा है लेकिन अब तक राज्य सरकार इन मांगों को पूरी करने में लेटलतीफी और वादाखिलाफी कर रही है जिससे सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों पर राज्य सरकार पर जोर देने हेतु आंदोलन के प्रथम चरण में विरोध प्रकट करते हुए मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर अपना काम किया लेकिन सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति विचार नहीं करती है तो बाध्य होकर संघ के आह्वान पर सभी अनुबंध स्वास्थ्य कर्मियों 4 जून से होम आइसोलेशन में चले जाएंगे वही विरोध प्रकट करने वालों में आलोक तिवारी (फार्मासिस्ट) संगीता कुमारी (लैब टेक्नीशियन) ,रंजनी कुमारी ,भावना कुमारी, अर्चना सिंह, रीना कुमारी, तारामणि कुजूर, आरती रजनी सुरीन, कांति कुमारी गंगी कुमारी समेत सभी अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों शामिल थे।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US