ads
16 Apr, 2021
रामनवमी को लेकर सतबरवा थाना में शांति समिति की बैठक की गई
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा : राम नवमी पूजा को लेकर सतबरवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता वीडियो राज किशोर प्रसाद तथा सी सी ओ योगेश्ववर सिह ने संयुक्त रूप से किया, एवं  संचालन थाना प्रभारी करमपाल नाग ने की। बैठक  मे दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे तथा रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की बात कही। वही वीडियो और सीओ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए। कोविड-19 को देखते हुए जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है शांतिपूर्ण सरकार के दिशा निर्देशानुसार पूजा पाठ और त्यौहार मनाने की मनाही नहीं है मौके पर मोहन जोशी प्रसाद रवि प्रसाद सरवन प्रसाद संतोष प्रसाद बाबर खान आलमगीर आलम अहमद मियां नासिर मियां समेत कई लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US