ads
09 Feb, 2021
बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पलामू को हराकर लोहरदगा जीता
admin Pappu Kumar Raj

 सतबरवा  :- सतबरवा में  फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित नौ दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को पलामू बनाम लोहरदगा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सतबरवा बनाम मनिका के बीच खेला गया जिसमें लोहरदगा ने पलामू को 3 2 से हराकर एवं मनिका ने सतबरवा को 3 1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्याम बिहारी प्रसाद डॉ राकेश रवि एवं विनय सिंह ने विजेता टीम को ₹11000 नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹5000 नकद और ट्राफी देकर सम्मानित किया वही प्रखंड स्तरीय विजेता टीम को 5,000 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता को ₹3100  नगद एवं ट्रॉफी भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो सांसद प्रतिनिधि मनीष प्रसाद एवं डॉक्टर जावेद के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट सराहनीय है इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने एवं आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इसलिए फ्रेंड क्लब के सभी मेंबर धन्यवाद के पात्र हैं। क्लब के अध्यक्ष साजन कुमार ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में धीरज कुमार राजेश कुमार गोस्वामी रोशन कुमार मंटू कुमार गोलू जायसवाल भोलू कुमार अभिषेक कुमार कुंदन जायसवाल सुजीत कुमार का अहम योगदान रहा है।



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US