11 Dec, 2020
ट्रेन यात्रियों को झटका! रेलवे ने बदला आदेश, अभी नहीं मिलेगा जनरल टिकट
admin Admin

रांची : कोरोना वायरस महामारी से उबरने में जुटे रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को फिर से झटका दिया है। जनरल टिकट जारी करने के ताजा आदेश के बाद इसे वापस ले लिया गया है। हालांकि बीते 8 दिसंबर को रेलवे की ओर से जारी आदेश के बाद संक्रामक और जानलेवा बीमारी के कारण लंबे समय से बंद रेलवे के टिकट काउंटर खुल गए हैं। यहां आम रेलयात्रियों को जनरल टिकट उपलब्‍ध कराया जा रहा था। नए आदेश के मुताबिक अभी जनरल टिकट नहीं मिलेंगे। इससे गंतव्‍य तक जाने में आम लोगों की परेशानियां फिर से बढ़ जाएंगी। अबतक रेलवे की ओर से छोटी दूरी की ट्रेनों यथा पैसेंजर ट्रेनों में भी एक दिन पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन रिजर्वेशन के जरिये टिकट लेने की सहूलियत दी गई थी। ऐसे में आम लोगों को यात्रा करने में अतिरिक्‍त सावधानी के साथ परेशानी भी उठानी पड़ रही थी।

नए आदेशों के मुताबिक पैसेंजर और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में यात्री अभी जनरल टिकट पर यात्रा नहीं कर सकेंगे। स्‍टेशन में इंट्री से लेकर सफर तक सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अनुमति दी जाएगी। रेल मंत्रालय की ओर से सभी जोनल रेलवे को जनरल टिकट जारी नहीं करने के आदेश से अवगत करा दिया गया है। ऐसे में अब साफ हो गया है कि स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन के बीच अभी सामान्‍य स्थिति में चलने वाली एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट ट्रेनें नहीं चलेंगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US