ads
10 Dec, 2020
ट्रेन ठहराव को एक दिवसीय धरना का किया गया आयोजन
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह : सवारी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गुरुवार को बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरने का आयोजन 11:00 बजे से किया गया जहां इस धरने में प्रखंड से जुड़े सभी राजनीतिक संगठन सामाजिक संगठन समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक हुवे शामिल।बताते चलें कि ट्रेनों के ठहराव केचकी बरवाडीह और छिपादोहर नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे आक्रोशित लोगों ने कहा 14 दिसंबर तक अगर मांगे पूरी नहीं की जाती है तो पंद्रह दिसंबर को बाध्य होकर लोग रेल चक्का को जाम करने को लेकर स्टेशन प्रबंधक अमित कु द्विवेदी को मंडल रेल प्रबंधक धनबाद मंडल के नाम सौंपा मांग पत्र वहीं उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा इसका जिम्मेदार सीधे तौर पर सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार और रेल सरकार होगी वही मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह, अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के संस्थापक महिला नेत्री संतोषी शेखर राजपूत, राजद प्रखंड अध्यक्ष अली हसन अंसारी, सूर्यदेव सिंह वकील कुमार यूथ कांग्रेस पलामू कोऑर्डिनेटर हिमांशु गुप्ता उर्फ रीक्की ,प्रभाकर, छात्र नेता आदित्य यदुवंशी, दीपक राज, समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US